किसान नेताओ और करनाल प्रसाशन के बीच हुई आज की वार्ता भी विफल रही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोले राकेश टिकैत ने कहा यहां का प्रशासन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार नहीं, चंडीगढ़ से डायरेक्शन आ रही है, जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से नहीं हिलेंगे, एक पक्का मोर्चा यही लगाएंगे, यूपी पंजाब से किसान आते रहेंगे । इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी बोले बातचीत टूट गई है और जब तक मांगे नहीं मानी जाती हमारा पक्का मोर्चा जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहाअब हमारा एक दल जिला सचिवालय के बाहर तब तक बैठा रहेगा जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती।