देवरिया में विकास भवन के सामने एक पार्सल वैन रेलिंग तोड़कर नाले पर चढ़ गई। संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ। वैन को निकालने की कोशिश जारी है।
सोमवार की सुबह गोरखपुर से एक डाक पार्सल वाहन देवरिया आ रही थी। इसमें डाक लदा हुआ था। । ड्राइवर वैन पर अपना नियंत्रण खो बैठा। विकास भवन के सामने पहुंचते ही वैन अनियंत्रित होकर विकास भवन गेट के दक्षिण तरफ लगे रेलिंग को तोड़ते हुए नाले पर चढ़ गई। अगले हिस्से का बाया पहिया नाले के ऊपर चढ़ गया। सुबह का समय होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। जहा घटना हुए है वहाँ दिन में व्यापारी फुटपाथ पर फल और पेड़ पौधे की दुकान लगाते हैं।