बलिया जिला के नरहीं थाना क्षेत्र के पलियाखास उर्फ बड़का खेत गांव में एक बच्चे के सीने में पेन धंसने के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। लोगों का कहना है कि 19 नवंबर को मासूम के बुआ कि शादी होने वाली थी।

ये भी पढ़िए: कानपुर: 1500 रुपए के लिए नाबालिगों ने दोस्त का किया मर्डर, जानिए क्या थी वजह?

मिली जानकारी के मुताबिक, पलियाखास गांव निवासी राजमंगल यादव का पुत्र अनूप यादव(5) मंगलवार की सुबह के सात बजे घर से थोड़े दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। घर लौटते समय वो पैदल आ रहा था कि रास्ते में उसके पैर में ठोकर लग गया और वो जमीं पर गिर पड़ा। इसी बीच लिखने के लिए ले गया कलम उसके सीने में धंस गया।

ये भी पढ़िए: बरेली: बकरी चराने गई 6 साल की बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, पंचायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

उसके बाद सीने से खून निकलने लगा और वो छटपटाए लगा। ग्रामीण परिजन को सूचना देके बच्चे को नरहीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान