Ankita WhatsApp Chatअंकिता भंडारी आज हमारे बीच नहीं है। उसको गलत काम ना करने के लिए मना करने की सजा मिली है। लेकिन उसका व्हाट्सअप चैट हमारे बीच है और दरिंदों के दरिंदगी का करतूत है। अंकिता भंडारी का मौत का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। अंकिता के वॉट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि ऋषिकेश के जिस रिजॉर्ट में अंकिता रिशेप्सनिष्ट का काम करती थी वहां उसे रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या और उसका साथी अंकित ग्राहकों को स्पेशल सर्विस देने को कहता था। जिसका खुलास अंकिता के चैट हुआ है।
ये भी पढ़े: Uttarkhand: अंकिता भंडारी का शव बरामद, आरोपी के अवैध रिसॉर्ट पर चला धामी का बुलडोजर
ये चैट अंकिता ने अपने महिला मित्र या जानने वाली से की थी। वो इतनी खौफजदा थी बात भी नहीं कर पायी। ये सारी बातें अंकिता ने अपनी मौत से एक दिन पहले यानि 17 सितम्बर को की थी। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि- चैट से जाहिर है कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था अब एसआइटी अंकिता के वाट्सएप चैट्स की जांच कर रही है। अंकिता के चैट के स्क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह रिसॉर्ट में चल रहे काले कारनामों की पोल खोलती नज़र आ रही है।
तो आइये अंकिता के व्हाट्सअप चैट की कुछ झलक दिखते है।
अंकिता- बहुत गंदा होटल है…
मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं…
मुझे अंकित (आरोपी) वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोलता है…
प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुला हुआ है…
मैं यहां काम नहीं करूंगी…
चैट में अंकिता ने रिसॉर्ट में आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बात कर रही थी…
अंकित धमकाता है कि अगर उसने कस्टमरों को मना किया तो लड़ाई हो जाएगी…
अंकित धकमी देता है कि वह उसे नौकरी से निकाल देगा..
चैट में उक्त दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कह रहा था, लेकिन अंकिता ने मना कर दिया…
अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित (आरोपी) आ जाएगा…
अंकिता ने कहा कि रिसॉर्ट में एक कस्टमर ने शराब के नशे में मुझे जबरन गले लगाने की कोशिश की…
अंकित ने बोला कि तुम्हें गेस्ट हैंडल करने हैं…
ऐसा नहीं किया तो काम से हटा देंगे…
नौकरी पर दूसरी लड़की को रख लेंगे…
दोस्त ने पूछा कि यह किसने बोला आर्यन ने, तो अंकिता ने हामी भर दी…
दोस्त ने अंकिता को समझाया कि वे उसे हटाएंगे नहीं..डोन्ट वरी…
अंकिता ने कहा- मैं गरीब हूं तो क्या 10 हजार में बिक जाऊं…
अंकिता ने बताया मंडे को वीआईपी गेस्ट आ रहे हैं और उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देने को कहा तो मैंने बोला मैं क्या करूं…
इस पर उसने कहा कि स्पा वगैरह…
अंकिता ने कहा… मैं इनसिक्योर फील कर रही हूं…