कुशीनगर जिले की पडरौना कोतवाली पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही पडरौना-बांसी होकर बिहार जाने वाले मार्ग पर पिकअप पर लदे कछुए की बड़ी खेप बरामद की। बरामद 659 कछुओं में 22 बड़े और 637 छोटे कछुए शामिल हैं। कछुए की खेप सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी।
गुरुवार को पडरौना कोतवाली पुलिस एवं वन विभाग कि संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पडरौना-बांसी रोड पर सोहरौना पेट्रोल पंप के पास बिहार की तरफ जा रहे पिकअप को रोका। जब पिकअप की तलाशी ली गयी तो 22 बड़े कछुए और 637 छोटे कछुए बरामद हुए।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने तीन तस्करों को भी दबोच लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान राजमणी पाण्डेय पुत्र रामलखन पाण्डेय निवासी कुतुबपुर थाना धम्मोर जिला सुल्तानपुर, राकेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी बासपार थाना कोतवाली महाराजगंज, जिला महाराजगंज एवं अरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी धौराहा थाना हसनगंज जिला उन्नाव के रूप में हुई। तस्करों से पूछताछ में पता चला कि तस्कर कछुए की खेप सुल्तानपुर से बिहार होकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। पुलिस तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।