डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान, ADG लॉ एंड आर्डर और गृह सचिव रखेंगे एडिशनल SP और DYSP पर नजर,दूसरी समिति इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए गठित,इस समिति में ADG L&O, संजय सिंघल और एक गृह सचिव होंगे शामिल।
उत्तराखंड के नए गवर्नर गुरमीत सिंह बनाए गए
-पंजाब के बनवारी लाल पुरोहित
-तमिलनाडु के आरएन रवि
-जगदीश मुखी (आसाम के साथ नागालैंड का अतिरिक्त कार्यभार)
हाईकोर्ट से डॉ.कफील खान को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने सेकेंड सस्पेंशन को किया स्टे, 2018 में डॉ.कफील खान का निलंबन हुआ था , सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की BRD का सस्पेंशन वापस होने पर डॉ.कफील खान को होंगे बहाल, BRD से निलंबन मामले में 13 सितंबर को अगली सुनवाई होगी , सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा सरकार विभागीय कार्रवाई जारी रख सकती है