Bihar

Bihar के भागलपुर में निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुल गिरने की घटना का वीडियो बनाया। यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। अभी इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पल गिरने के तुरंत बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

पुल गिरने की घटना पर Bihar के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से कह, जब इससे पहले भी पुल गिरने की घटना हुई थी, तब भी हम आशंका में थे कि हमें सभी सेगमेंट की जांच करानी चाहिए। रिव्यू मीटिंग भी की गई। IIT रुड़की ने 30 अप्रैल 2022 में पुल गिरने का कारण आंधी तूफान बताया। हमें इसके डिजाइन में पहले से ही फॉल्ट था, इसे पूरे तरीके से ध्वस्त करके फिर से कार्य प्रारंभ करने का हमारा निर्णय था।

ये भी पढ़े: दिल्ली में Boyfriend द्वारा नाबालिग प्रेमिका की हत्या सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तार

वही पटना के सड़क निर्माण विभाग एसीएस प्रत्यय अमृत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम पहले क्लीयर थे कि इस ब्रिज को नए सिरे बनाने में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा, IIT रुड़की की एक रिपोर्ट आ गई है इस मामले में पूरी रिपोर्ट आ जाएगी। इस कार्य के लिए संवेदक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

इस घटना पर सुल्तानगंज के जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें तो उम्मीद थी कि पुल का उद्घाटन इस साल के अंत में नवंबर-दिसंबर तक हो जाएगा। मामले की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग ने ANI से कहा, “निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना शाम करीब 6 बजे हुई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन मौके पर है, हमने पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी है।”

ये भी पढ़े: Keral: नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा के साथ किया रेप, पहाड़ियों में बेहोश मिली

निर्माणाधीन पुल गिरने पर Bihar के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा, नीयत में जब खोट होगा तो नीति कैसे सफल होगी। एक बार सुलतानगंज के तरफ पुल गिरा था और आज खगड़िया की ओर गिरा है। कई पुल पुर्णिया में भी गिरे हैं, बिहार के अंदर यह कमीशनखोरी की प्रथा गुणवत्ता विहीन काम चरम पर है। जिसकी छवि दिखाई दे रही है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, पुल गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, इसकी जांच होनी चाहिए। बिहार सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंख बंद न कर सभी पुल की सुरक्षा जांच कराएं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब