UP Crime

UP Crime: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 23 दिन बाद कब्र खोदकर एक लड़की का शव बाहर निकाला गया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एक खुलासे में पता चला कि लड़की की प्राकृतिक मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या उसके प्रेमी ने की थी। हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि प्रेमी अपनी प्रेमिका पर शक करता था इसलिए उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।

दरअसल पूरा मामला जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र का है। यहाँ की रहने वाली जाकिरा अपने परिवार के साथ नेपाल में मजदूरी करने गई हुई थी। जाकिरा एक बेटी शीरी पीलीभीत में ही अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। बीते 13 अप्रैल को शीरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी और अगले दिन यानि 14 अप्रैल को उसके शव को दफना दिया गया था।

यह भी पढ़े: Kanpur Special: महिला ने रोड पर किया हंगामा, चौराहे पर निकालने लगी कपड़े, आखिर क्या है मामला

बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद जब शीरी के माता-पिता घर पहुंचे तो उन्हें अपनी बेटी का शव नहीं मिला क्योकि तब शीरी के शव को दफना दिया गया था। इसी दौरान परिजनों के हाथ मृतका शीरी का फ़ोन लग गया लेकिन फ़ोन बंद था। उसके बाद फ़ोन को ठीक कराया गया। फ़ोन चालू होने के बाद जब चेक करने के बाद मुरादाबाद में तैनात सिपाही राजकुमार और उसकी प्रेमिका की फोटो मिली। हालाँकि सिपाही की प्रेमिका शीरी सहेली थी।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

मामले की जानकरी मृतका के परिजनों ने स्थानीय पुलिस और एसपी को दी। एसपी के आदेश के बाद सिपाही राजकुमार और उसकी प्रेमिका सहित कुल 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिर डीएम के परमिशन के बाद 6 मई को 23 दिन बाद शीरी के शव को कब्र से बाहर निकला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का गाला दबाकर हत्या करने की बात आई।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस की मदद से छानबीन में जुट गई। जाँच पड़ताल के बाद एक चौकाने वाला खुलासा हुआ। शीरी की हत्या में नामजद किया गया सिपाही और उसकी प्रेमिका बेगुनाह निकले। असल में शीरी की हत्या उसी के गांव के एक लड़के मोहम्मद साहिम ने की थी जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े: Deoria Crime: पिता ने 8 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने की आरोपी पिता की पिटाई

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी साहिम का शीरी के साथ प्रेम सम्बन्ध था। 12 अप्रैल को शीरी ने साहिम को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन साहिम शीरी के बताए हुए समय से पहले ही पहुँच गया। जहाँ उसने दो अन्य लड़को को शीरी के घर से निलकते हुए देख लिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान गुस्साए साहिम ने मुँह और गला दबाकर शीरी कि हत्या कर दी।

शीरी के मोबाइल से जब कॉल डिटेल निकाला गया तो आरोपी और मृतका के बीच प्रेम सम्बन्ध का खुलासा हुआ। मंगलवार को पलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी साहिम को जेल को भेज दिया है। UP Crime

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं।