UP Crime: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक भतीजे के द्वारा चाचा की हत्या का मामला सामने आया है। अपने दोस्त को फंसाने के लिए अपने ही चाचा को कुल्हाड़ी के काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद को भी लहुलहान कर कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेरे दोस्त ने मेरे चाचा का क़त्ल कर दिया और मुझ पर भी हमला कर दिया। युवक की बात पर पुलिस को शक हुआ, पुलिस की जाँच में आरोपी युवक का झूठ पकड़ा गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- MP Crime: फेसबुक फ्रेंड ने 17 वर्षीय लड़की का अपहरण के बाद किया गैंगरेप
इस मामले में महोबा के एसएसपी सत्यम ने बताया कि चरखारी कोतवाली थाना क्षेत्र के बगरौना गांव में 20 नवम्बर को एक बुजुर्ग कि कुल्हाड़ी के काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मृतक का भतीजा भी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती हुआ था। जब पुलिस को युवक पर शक हुआ तो मामले की गहनता से जाँच की गई तब युवक का झूठ पकड़ा गया।
एसएसपी ने आगे बताया कि मृतक के बेटे देव सिंह के तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच की गई। जाँच में पुलिस ने पाया की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के भतीजे कोमल ने की थी। लेकिन भतीजे कोमल ने चाचा के हत्या का इल्जाम अपने दोस्त पर लगाया था। बताया ये भी जा रहा है कि लगभग 6 महीने पहले कोमल और उसके अखिलेन्द्र की दारू पीने को लेकर विवाद हो गया था।
उसके बाद कोमल ने अपने दोस्त को सबक सीखने के लिए अपने चाचा की हत्या की खौफनाक साजिश रची। फिर अपने चाचा की हत्या कर दोस्त को फंसा दिया। जांच में पता चला कि कोमल ने अपने चाचा से जमीनी हिस्से को लेकर अक्सर विवाद करता था। चाचा भी भतीजे की करतूत से परेशान था। भतीजा ने 20 नवंबर को सोची-समझी रणनीति के तहत वह खेत में चिकन बनाने पहुंच गया।
यह भी पढ़ें:- Bihar Crime: 50 साल के शख्स ने 14 साल की लड़की से किया रेप
एसएसपी सत्यम ने आगे बताया कि भतीजा जब खेत में चिकन बनाने लगा तो चाचा ने उसका विरोध किया। फिर कोमल ने कुल्हाड़ी से चाचा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद खुद को भी घायल कर लिया। इसके बाद परिजनों को चाचा के हत्या की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए हत्या का खुलासा कर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।