UP Crime: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक बेटे ने जमीनी विवाद में अपने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। यहाँ उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक पिता के द्वारा बेटी की शादी के लिए जमीन बेचने की बात पर बाप-बेटे में बहस हो गई। इस दौरान बेटे ने डंडे से पिता पर हमला कर दिया जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने गंभीर हालत में घायल पिता को अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:- Lucknow: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में भारतीय दूतावास का कर्मचारी Satendra Siwal गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा गांव की है। यहाँ के रहने वाले रामनिवास के एक बेटी और एक बेटा है। कुछ दिन पहले ही रामनिवास ने बेटे अक्षय की शादी कर दी थी जबकि बेटी की शादी इसी साल होनी थी हालाँकि राममनिवास बेटी की शादी की तैयारी में ही जुटे हुए थे।
बेटी की शादी को लेकर ज्यादा पैसे खर्च की वजह से जमीन का कुछ हिस्सा बेचना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर राम निवास और बेटे अक्षय के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से में आकर बेटे अक्षय ने पिता रामनिवास सर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजनों ने घायल रामनिवास को स्प्ताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: तम्बाकू देने से मना करने पर व्यक्ति ने कर दी भतीजे की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि रामनिवास नाम के व्यक्ति का उनके बेटे से जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें बेटे ने डंडा से पिता के सिर पर वार कर दिया। इससे उनका सिर फट गया और उनकी डेथ हो गई। इस संबंध में तहरीर लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। UP Crime