UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, इसी बीच इटावा जिले में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल बताये जा रहे है।
इटावा के DM अवनीश राय ने कहा, “4 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिली। एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं जो अभी ठीक हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दीवार गिरने की वजह से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है।”
ये भी पढ़े: Pilibhit: रेप के बाद जलाई गई दलित लड़की की 12 दिन बाद मौत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।