UP News: महाकुंभ के आयोजन से पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा नए यमुना पुल की मरम्मत की जाएगी। इसके नवीनीकरण पर 40.74 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक ने आठ जुलाई को एक कार्ययोजना तैयार कर केंद्रीय मुख्यालय नई दिल्ली को भेज दी है।
पुल के नवीनीकरण का कार्य दो महीने बाद शुरू होगा। दिसंबर के पहले चरण में पुल की बेयरिंग, एक्सपेंशन ज्वाइंटर, सड़क और रेलिंग की मरम्मत की जाएगी। पुल का काम करने वाली कंपनी को तीन वर्षों तक उसकी देखरेख और रख-रखाव की जिम्मेदारी निभानी होगी।
पुल की विशेषताएँ
- पुल की लंबाई 1200 मीटर है।
- यह पुल प्रयागराज को मीरजापुर, मध्य प्रदेश और चित्रकूट से जोड़ता है।
- पुल पर प्रतिदिन 60 से 70 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है।
- महाकुंभ के दौरान पुल का उपयोग अत्यधिक होगा, इसलिये इसके नवीनीकरण की योजना बनाई गई है।
विदेशी तकनीक से निर्मित इस पुल की मरम्मत में तीन महीने का समय लगेगा। नया यमुना पुल 2004 में चालू हुआ था। इससे पहले पुराने यमुना पुल का उपयोग होता था, जो संकीर्ण होने के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था। इस पुल का निर्माण पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के प्रयासों से हुआ था।
एनएचएआइ परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया, “महाकुंभ के पहले नए यमुना पुल का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि महाकुंभ के दौरान आवागमन प्रभावित न हो। पुल के नवीनीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कराकर काम कराया जाएगा।”
ये भी पढ़ें: Prayagraj-Varanasi रूट पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सावन की तैयारी में 3000 पुलिसकर्मी तैनात