UP NoidaUP Noida

UP, Noida: 2 अक्टूबर को थाना इकोटेक पर एक अपहरण का मुक़दमा दर्ज हुआ था। उस अपहरण के मुकदमे में 3 अक्टूबर को तड़के सुबह पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बिच मुठभेड़ हुआ था। दो बदमाश गिरफ्तार हुए थे जिसमे एक का नाम विशाल और एक का नाम ऋषभ था। जब ये बदमाश गिरफ्तार हुए थे उसी वक्त दो बदमाश फरार हो गए थे। फरार हुए बदमाशो में एक का नाम विशाल और एक का नाम शिवम् था।

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: भदोही के दुर्गा पंडाल में लगी भीषड़ आग, 3 लोगों की मौत

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ये आसपास के इलाके में घूम रहे है। इनके पास फिरौती की रकम भी है, इसको देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी भी किया था। थाना बीटा 2, इकोटेक, दादरी, जेवर और अन्य पुलिस की टीम ने एक साथ मिलकर घेराबंदी की थी। जिसमे बदमाश शिवम् ने बाइक से आते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिस ने जवाबी कार्यवाई में फायरिंग की जिसमे शिवम को 2 गोली लगी थी।

ये भी पढ़े: Lucknow: खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने से एक की मौत, 8 लोग घायल

घायल शिवम् को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश शिवम् के पास से एक बाइक, 29 लाख कैश और एक पिस्टल, मोबाइल और कुछ सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। शिवम् का फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ़्तारी हो जाएगी।

जनपद बदायू में शिवम् के ऊपर धरा 376 पोक्सो एक्ट, और 354 का मुकदमा दर्ज था। इस मुठभेड़ में एक सबइंस्पेक्टर वरुण पवार घायल हुए है उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दो दिन पहले थाना इकोटेक क्षेत्र से कुछ बदमाशों ने एक 11 वर्षीया बच्चे का अपहरण कर ₹30 लाख की फिरौती मांगी थी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान