Urfi Javed fashion: अक्सर अपने अजीबोगरीब तरह के कपड़ो से सबको चौकाने वाली उर्फी जावेद ने फिर एक अपने नए फैशन से लोगों का दिमाग हिला देती हैं। कई बार उर्फी की ड्रेस लोगों को काफी पसंद आये है तो कई बार उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उर्फी कुछ ना कुछ नया धमाका जरूर करने वाली हैं। दरअसल, उर्फी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने ड्रेस के बारें में हिंट दिया है। जिससे सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ा गई है।
क्या है उर्फी का हिंट
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उर्फी ने एक अंडे से भरी हुई अंडा ट्रे की फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि Guess who, इस पोस्ट के सोशल मीडिया आते ही बवाल मच गया है। हर जगह इस पोस्ट की ही बातें हो रही है। ये पुरी तरह से छाया हुआ है। हर कोई उर्फी के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहा है। ।
इसपर, उनके फैंस उनकी नई क्रिएटिविटी की तारीफों में उलझे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं आपकी नई क्रिएटिविटी देखने के लिए बेकरार हूं। दूसरे ने कमेंट किया कि न्यू ड्रेस अलर्ट। तीसरे ने लिखा कि कुछ तो नया आने वाला है। एक और यूजर ने कहा कि अंडा या ऑमलेट की ड्रेस, अब क्या करने वाली हो। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के पोस्ट पर कर रहे हैं।
समांथा ने भी की तारीफ
हाल ही में उर्फी ने एक मेजिकल ड्रेस पहनी थी, जिससे देखकर हर किसी ने उनकी तारीफ कर रहा था। यूजर्स और फैंस ही नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने भी फैशन दीवा की तारीफों के पुल बांधे। समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने उर्फी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ब्यूटीफुल।
उर्फी जावेद का फैशन हमेशा ही अलग होता है। हालांकि कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन फैशन दीवा तो फैशन दीवा है। उर्फी कभी पीछे नहीं हटती हैं और कुछ ना कुछ अलग करती रहती हैं।