Urfi Javed Video Viral: अपने अतरंगी अनदाज और फैशन के लिए जाने जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर लोगों की नजरों में है। बिग बॉस ओटीटी से फेम हासिल करने से लेकर सोशल मीडिया की सेंसेशन बनाने के बाद एक बार फिर उर्फी चर्चा की विषय बनी हुई है। आखिर इस बार उर्फी ने ऐसा क्या किया जिसके बाद एक बार फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है? ये सवाल आपके मन में आ रहा होगा। तो आइए आपको बताते है क्या है नई अपडेट।
दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे ट्रोलर्स जमकर उर्फी को निशाने पर ले रहे हैं। वीडियो में उर्फी कहती नजर आ रही है कि “पैसों के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ।”
यह भी पढ़े: Bitcoin Ponzi Scam: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्र की बढ़ी मुश्किलें, 98 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
ऐसा क्या है वीडियो में
हाल ही में, उर्फी जावेद कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गई थीं। जहां उन्होंने कई तरह की बातें की। पॉडकास्ट में उर्फी ने बातों-बातों में खुद ही कहा कि मैं पैसों के लिए कुछ भी कर सकती हूं। दरअसल, हर्ष उनसे वीडियो के दौरान ग्लव्स पहनने के लिए पूछते हैं, जिस पर उर्फी कहती हैं कि वह ग्लव्स पहनती रहती हैं। उर्फी का जवाब सुनकर हर्ष उनसे कहते हैं, “आपको सिर्फ ग्लव्स ही पहनने हैं।” इस पर उर्फी कहती हैं, “देखो, पैसे दोगे तो मैं कुछ भी करूंगी। पैसे दोगे तो उतार भी दूंगी और पहन भी लूंगी।” उसके बाद हर्ष हंसते हैं। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो का लोग मजे ले रहे है। तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है।
यह भी पढ़े: DTC Viral Video: अश्लिलता की हद्द पार, बिकिनी पहन DTC बस में चढ़ी महिला
क्या है वीडियो का सच
जब इस वीडियो के बार में जानकारी इकट्ठी करी गई तो पता चला कि यह वीडियो पुराना है। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो का एक पार्ट वायरल होने से उर्फी फिर से चर्चा में आ गई। वही, वीडियो के पुराने होने के बावजूद, लोग इस वीडियो पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पैसों के लिए इज्जत खत्म।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत खूब दीदी, आगे तक जाओगी।” तीसरे यूजर ने लिखा, “इसको इंडिया से बाहर फेंक देना चाहिए।” दरअसल, इस वीडियो को नए गाने से साथ लगाकर इसका मतलब बदला जा रहा है। जिसके शब्द ” मैं गिरा हुआ बंदा, नीच बलिए” है।
यह भी पढ़े: Unique Wedding Rituals: पाली के अनेक आनोख मान्यता, शादी से लेकर संतान प्राप्ति की परंपरा