देवरिया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) ने अपनी प्रदेश कार्य समिति की बैठक कर वर्तमान विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने का निर्णय पीएम सिटी वाराणसी के शिक्षक विधायक व संघ के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर देने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों का जिलों में दौरा शुरू कर दिया है। इसी क्रम में संगठन के प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने मंगलवार को देवरिया का भ्रमण कर सपा प्रत्याशियो को जिताने की रणनीति बनाई.

ये भी पढ़िए: देवरिया: पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी तक

आफताब आलम खां ने देवरिया जनपद की सभी सात विधानसभाओं में सपा प्रत्याशियों को जिताने में तन-मन धन से प्रचार में लग जाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो कहती है वह करती है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय के लिए वर्ष 2016 में 200 करोड़ रूपये दिया गया था। 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर सपा सरकार में शुरू मानदेय को बंद कर दिया। इतना ही नहीं कोरोना काल में कुछ वर्गों को नाम मात्र आर्थिक सहायता दिया गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: BRD मेडिकल कालेज में नौकरी पाने के लालज में दो लोग ने गवाएं 3.40 लाख रुपये

वहीं पर माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक आर्थिक सहायता के लिए भाजपा सरकार से गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनको फूटी कौड़ी भी नहीं दिया गया। इससे प्रदेश के लाखों वित्त विहीन शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों विद्यालय प्रबंधकों में आक्रोश व्याप्त है। इतना ही नहीं पूरी तरह से इन विद्यालयों के अस्तित्व को खत्म करने की नीयत से लगातार विद्यालयों में बंदी का आदेश जारी किया जा रहा है। इससे इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। तमाम शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधकों ने आत्महत्या तक कर लिया लेकिन शिक्षक विरोधी सरकार का दिल नहीं पसीजा। वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों को लगभग कोविड की वैक्सीन लग जाने के बाद भी लगातार विद्यालय बंदी का आदेश जारी करना एक सवालिया निशान है।

ये भी पढ़िए: देवरिया/सलेमपुर: छुट्टी पर घर आये सेना के जवान की अज्ञात लोगों ने की हत्या

इस बीच पुनः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यह कहा जाना कि सपा की सरकार बनने पर माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों को बंद मानदेय पुनः शुरू करते हुए उन्हें सम्मान जनक मानदेय दिया जायेगा। सपा अध्यक्ष के उक्त आश्वासन के बाद माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों के अंदर सपा की सरकार बनवाने के प्रति काफी उत्साह है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों ने शिक्षक विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन पूरी तरह से बना लिया है।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों क्रमशःप्रदेश महासचिव मुमताज़ अली प्रदेश सचिव बालेश्वर यादव, मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष श्रीनारायन यादव, महामंत्री सत्येंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट