उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में भाजपा की सीटों को लेकर सियासी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब भाजपा ने लखनऊ से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। BJP ने 17 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। एक तरफ राज्य मंत्री स्वाति सिंह का पत्ता कट गया है तो दूसरी तरफ राजनीती में करियर बनाने के लिए समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दमन थमने वाली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट नहीं मिला है।

लखनऊ से भाजपा उम्मीदवारों के नाम

  1. सरोजनी नगर डॉ राजेश्वर सिंह को टिकट
  2. ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से प्रत्याशी
  3. लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन प्रत्याशी
  4. लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट
  5. लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट
  6. लखनऊ उत्तर से डॉ नीरज बोरा को टिकट
  7. बीकेटी से योगेश शुक्ला बीजेपी प्रत्याशी
  8. मोहनलालगंज अमरेश कुमार प्रत्याशी घोषित
  9. ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या बीजेपी प्रत्याशी
  10. जहानाबाद से राजेंद्र पटेल,गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा
  11. चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट
  12. महोली से शशांक त्रिवेदी
  13. सीतापुर से राकेश राठौर गुरु
  14. सिधौली से मनीष रावत बीजेपी प्रत्याशी घोषित
  15. भगवंतनगर से ह्रदय नारायण दीक्षित का टिकट कटा
  16. स्पीकर ह्रदय नारायण की जगह आशुतोष शुक्ला
  17. मलिहाबाद से जया देवी को बीजेपी का टिकट

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान