AyodhyaAyodhya

उत्तर प्रदेश के Ayodhya जिले से एक वीडियो सामने आया है। जिसमे एक एक स्कूल से लौट रही छात्र को एक युवक ने रोककर उससे बदसलूकी ,छेड़छाड़ और मारपीट की। वीडियो अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोप युवक की पहचान सूरज “सिंह” पुत्र हरिभान “सिंह” बताय जा रहा है।

ये भी पढ़े: MP Indore: चोरी के आरोप में नाबालिगों को गाड़ी से बांध कर घसीटा

इस मामले में अयोध्या पुलिस ने बताय कि 29 अक्टूबर को थाना कुमारगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूली छात्रा के साथ हाथापाई कि घटना से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। अयोध्या पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर तकाल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों के गिरफ़्तारी के लिए एक टीम को गठित किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़े: Kanpur: बच्ची के ऊपर छज्जा गिरने से इलाज के दौरान मौत, जर्जर मकान गिराते वक़्त हुआ हादसा

वीडियो वायरल होने के बाद समाजवदी पार्टी के आईटी सेल ने ट्वीट कर लिखा है कि- सूरज “सिंह” पुत्र हरिभान “सिंह” ने स्कूल जाती बेटी को सड़क पर रोककर इसके साथ बदसलूकी ,छेड़छाड़ और मारपीट की , पूरे प्रदेश में रामराज स्थापित करने का दावा करने वाले योगीजी के राज में अयोध्या में ही लूट ,छेड़छाड़ और बेटियों के साथ मारपीट और बलात्कार जारी है , शर्म करो भाजपाइयों ?

ध्रुव नारायण दुबे ने ट्वीट कर लिखा है- क्या सिंह टाइटल मात्र राजपूत वर्ग के लोग लगा रहे हैं?आज कल नए युग में कई वर्गों को अपने मूल टाइटल से अधिक प्रिय ‘सिंह’ है सो,वो लोग अपने कुल का टाइटल लगाना अपनी तौहीनी और ‘सिंह’ लगाना अपना सम्मान समझते हैं।इस अपराधी तत्व को इसकी बिरादरी पूछे बिना हवालात भेजना प्राथमिकता है।

हरीश चंद्र गुप्ता नाम ट्वीटर यूजर विवादित ट्वीट करके लिखा है – यार समझ में नहीं आता, जब देवी देवता, रेप करते रहे, मंदिरों में देवदासियां पुरोहितों के लिए रखी जाती थी, तो अयोध्या अपवाद तो नहीं है, फिर ये तो पुरुषों का जन्मसिद्ध अधिकार है, शीर्ष वर्ण का, उसकी शिक्षा तो नीचे तक आनी ही है, और अब तो बलात्कार हथियार बन गया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी