देवरिया: स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक वास करता है, इसको देखते हुए जनपद में खेलकूद का एक बड़ा माहौल बने व युवाओं का समग्र विकास हो इसे ध्यान में रखते हुए मनरेगा के तहत पोषण वाटिका निर्माण एवं खेल का मैदान विकसित किए जाने की योजना मनरेगा कनवर्जन से कराए जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 51 खेल के मैदान का स्थापना कार्य कुल 16 विकास खण्डों में पूर्ण कर लिया गया है। इन सभी खेल के मैदानो का एक साथ ही आने वाले 30 अक्टूबर को लोकार्पण किया जायेगा तथा इसी दिन इन मैदानो में बॉलीबाल खेल का आयोजन भी सुनिश्चित होगा।
ये भी पढ़िए: देवरिया: चुनौतियों का डट कर सामना करें महिलायें
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन विकास भवन गांधी सभागार में मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इसकी सभी तैयारियां समय से पहले ही पूरा कर लें। उन्होने यह भी बताया कि प्रथम चरण में इन खेल के मैदानो का लोकापर्ण किया जा रहा है, इसके अलावे द्वितीय चरण में भी अन्य के कार्य पूरा होने पर खेल के मैदानो का भी लोकार्पण कराया जायेगा। उन्होने यह जानकारी दी की मनरेगा कन्वर्जेन्स से कुल 58 खेल के मैदान पर कार्य चल रहा है, जिसमें से 51 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
ये भी पढ़िए: IPL 2022 में 2 नए टीमों की एंट्री। जानिए कौन है वो दोनों टीम।
विकास खण्डवार विवरण में बताया कि बैतालपुर में 03, बनकटा में 01, भागलपुर में 02, भटनी में 02, भाटपाररानी में 04, सदर में 06, देसही देवरिया में 04, गौरी बाजार में 04, लार में 01, पथरदेवा में 13, रामपुर कारखाना एवं रुद्रपुर में 01-01, सलेमपुर में 03 एवं तरकुलवां में 06 खेल के मैदान सहित कुल 51 में मनरेगा कनवर्जन से कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे आगामी 30 अक्टूबर को लोकार्पण कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़िए: भाई के द्वारा भाई को ठगने का मामला सामने आया हैं, सुनिए वायरल ऑडियो
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में कुल 547 पोषण वाटिका पर कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें 228 पोषण वाटिका पर कार्य पूरा कर लिया गया है। पूर्ण पोषण वाटिका विवरण के अनुसार बैतालपुर में 22, बनकटा में 11, बरहज में 09, भागलपुर में 15, भलुअनी में 18, भटनी में 23, भाटपाररानी में 10, देवरिया सदर में 14, देसही देवरिया में 11, गौरी बाजार में 24, लार में 12, पथरदेवा में 12, रामपुर कारखाना में 13, रुद्रपुर में 11, सलेमपुर में 9, तरकुलवा में 14 सहित कुल 228 पोषण वाटिका के कार्य पूरा किए जाने में सम्मिलित है।