देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को को उपनिरीक्षक सौरभ सिंह थाना लार, कां. मुलायम सिंह, कां. अश्वनी तिवारी थाना लार क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर सेन्ट्रल बैंक मझवलिया नं0-2 के पास से अभियुक्त राजन चौहान पुत्र स्व. सुमेर चौहान नि.ग्राम-रावतपार थाना-लार जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-194/2020 धारा-363,366,376 भादंसं व 3/4 पाक्सो ऐक्ट एवं मु0अ0सं0-332/2020 धारा-363,352,120बी भादंसं में वांछित चल रहा था, जो थाना लार का 15000रू0 इनामिया अभियुक्त था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।