Lucknow Power Cut

Lucknow Power cut: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बिजली संकट का माहौल लोगों पर छाया हुआ है। लखनऊ में बिजली की मरम्मत के कारण शुक्रवार यानी आज करीब दो लाख लोग बिजली संकट झेलेंगे। मरम्मत का काम काफी समय से चल रहा था। लेकिन मई की शुरूआत होने के बावजूद अभी तक बिजली विभाग की ओर से मरम्मत का काम खत्म नहीं हुआ है।

ऐसे में गर्मी के दिनों में बिजली न आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दें कि लखनऊ के विकासनगर, गोमतीनगर, कैंट, अर्जुनगंज, वृंदावन, बाबूगंज और खुर्रमपुर सहित कई इलाकों में करीब 2 से 7 घंटे तक पावर सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान लेसा ट्रांसफार्मर और फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इतना ही नहीं, विकास नगर मे घंटे का पावर कट रहेगा। वहीं, गोमतीनगर में 1 घंटे का और खुर्रमपुर में 9 घंटे का पावर कट रहने की उम्मीद है।

इन इलाकों में रहेगा पावर कट

बिजली का मरम्मत की वजह से विकासनगर उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे गांधीनगर, खुर्रमनगर, पंतनगर, आदर्श कॉलोनी, कल्याणपुर सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। साथ हीं, गोमतीनगर का विराजखंड उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक ठप रहेगा। इससे विनीतखंड, विराटखंड, विनम्रखंड, वास्तुखंड, एसएलडीसी, एसटीपी, भरवारा, कठौताझील की बिजली सप्लाई पर असर पड़ेगा। खुर्रमपुर की बात करें तो यह के उपकेंद्र में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान करीब 30 हजार की आबादी को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। बेहटा, नारायनपुर सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। खुर्रमपुर में सबसे ज्यादा बिजली की वापसी में समय लग रहा है। यह करीब 9 घंटों तक बिजली नहीं आ पायेगी।

ये जगह भी प्रभावित

दरअसल, लखनऊ के विकासनगर, गोमतीनगर, और अर्जुनगंज छोड़ के इन इलाकों में भी बिजली की कटौती देखने को मिलने वाली है। विश्वविद्यालय उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे छोटा चांदगंज, बाबूगंज, मायानगर सहित कई इलाकों पर असर पड़ेगा। वहीं, कैंट और अर्जुनगंज में भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।

पावर कट का असर अहिबरनपुर उपकेंद्र के श्रीपुरम, विज्ञान विहार, शिवनगर, आजाद नगर और पुरानिया में भी देखने को मिल रहा है। इन उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं, वृंदावन उपकेंद्र सेक्टर-पांच में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पावर कट रहेगा।

यह भी पढ़े:  Gorakhpur Weather: गर्मी के बाद 20 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार, जानें क्या है मौसम विशेषज्ञ का कहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट