देवरिया: खुखुंदू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी व 25 हजार रुपये इनामी पशु तस्कर योगेंद्र यादव पुत्र झामलाल यादव को महुआपाटन चौराहे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह बरियारपुर थानाक्षेत्र के खजुरिया गांव का रहने वाला है।
ये भी पढ़िए: देवरिया: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही अनियंत्रित कार बिजली के खम्भे से टकराई
खुखुंदू थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि योगेंद्र यादव पशु तस्कर था। उसके खिलाफ गोवध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। समाज विरोधी क्रिया कलापों को देखते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।