UP Top News : 4G और 5G वाईफाई एंड्राइड कम्युनिकेशन सिस्टम पर काम शुरू हो गया है, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 3 मिनट में सुरक्षा रेस्पॉन्स मिलेगा। एक्सप्रेस वे पर यह आधुनिक सिस्टम लगाने वाला यूपी पहला राज्य है, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसे के वक्त थाना, एंबुलेंस क्रेन और स्वास्थ्य केंद्र पर एक साथ जानकारी पहुंचेगी। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में एक नोडल अधिकारी, 3 सीएसओ, 8 सुरक्षा अधिकारी, 16 सहायक सुरक्षा अधिकारी, 192 पूर्व सैनिक और 63 वाहन चालक तैनात होंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बन रहे 8 पेट्रोल पंप पर ही फूड प्लाजा जन सुविधा और एटीएम की भी होगी सुविधा। ये जानकारी यूपीडा सीईओ अवनीश अवस्थी ने दी।
ये भी पढ़िए: यूपीटीईटी को लेकर Allahabad High Court से बड़ी खबर
अखिलेश का योगी सरकार कसा तंज: योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट किया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अस्पतालों में हर दर्जे की लापरवाही हो रही है। लाखों की दवाएं कूड़े के ढेर में जा रही हैं। गरीब बिना दवा और बिना इलाज के दम तोड़ रहे हैं। सरकार के लोग इस सबसे बेफिक्र बस अपनी यशगाथा सुनाने में ही लगे रहते हैं।
ये भी पढ़िए: दिल्ली: Mundka Metro Station के पास इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत,12 लोग घायल
पीएम के दौरे पर कई अस्पताल हाई अलर्ट पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगे,इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। राजधानी में SGPGI (संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) समेत 6 से ज्यादा सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा मेदांता और अपोलोमेडिक्स जैसे निजी संस्थानों को भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ब्लड बैंक को भी तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि पीएम के दौरे को लेकर यह रूटीन प्रोटोकॉल का हिस्सा माना जाता है। मगर, पीएम के सोमवार देर रात दिल्ली वापस जाने के प्रोग्राम को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री आवास पर डिनर करने के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना
PMO से जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री आवास में मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे वापस लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सभी मेडिकल सेवाएं अलर्ट मोड पर रहेंगी। किसी भी प्रकार के आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए हर स्तर की तैयारी रहेगी।