मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी मय हमराही द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान फुलवरिया चैराहे से 02 पिकअप वाहनों से अभियुक्तगण क्रमशः अभिनन्दन पासवान पुत्र नत्थू पासवान निवासी-तेलिया कला थाना-मईल जनपद-देवरिया और राजकुमार सिंह पुत्र भागवत सिंह निवासी-पिपरा चेनी थाना-बरहज जनपद-देवरिया को गिरफ्तार करते हुए थाना भाटपार रानी पर धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 एवं 11 पशु क्रुरता अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।