देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में मंगलवार की रात बरहज नगर के मुख्य चौक पर पुलिस सहायता केंद्र के समीप ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें पटेल नगर पश्चिमी निवासी राजू खां (25) पुत्र वशीर और कक्षा 8वीं का छात्र समीर (15) पुत्र नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की ख़बर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की देर रात मुख्य चौक पर रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड की ओर से आ रहे ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा देख आस-पास के लोग जुट गए। हादसे में घायल राजू और समीर को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। समीर और राजू की मौत की जानकारी होने पर सीएचसी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बर्थ-डे पार्टी में दोस्त के घर शामिल होने जा रहे थे राजू और समीर
बताया जा रहा है कि राजू और समीर दोनों बर्थ-डे पार्टी में अपने दोस्त के घर जा रहे थे।
पटेल नगर पश्चिमी वार्ड नंबर 20 निवासी राजू खां अपने बाइक से मोहल्ले के समीर उर्फ साधु के साथ बर्थ-डे पार्टी में जा रहे थे। लोगों का कहना है कि दोनों मुख्य चौक पर पहुंचे थे, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। लोग जब तक दोनों को अस्पताल ले जाते। उनकी मौत हो गई। राजू की मौत से मां राबिया, बहन सकीना, सोनी, हसीना, हबीबा और भाई वसीम, दूसरी ओर समीर की मां इसबुन्निशा, भाई खरपत्तू उर्फ रेहान, जावेद, बहन रोशनी, हिना, मुस्कान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
बहन की शादी में घर आया था राजू, वापस विदेश जाने की कर रहा था तैयारी
बरहज नगर के पटेल नगर पश्चिमी निवासी राजू खां पुत्र वशीर दुबई रहता था। जो बहन सकीना की शादी में मार्च 2021 में घर आया था। वह दोबारा विदेश जाने की तैयारी में था। लेकिन उसे क्या पता था कि अल्लाह को कुछ और ही मंजूर है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि छोटी बहन की शादी में राजू बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। उसके पिता ड्राइवर हैं। घर की मुफलिसी दूर करने के लिए वह दोबारा विदेश जाने की तैयारी में था। लोगों का कहना है कि वशीर की संतानों में सबसे बड़ा राजू बहनों की शादी कर लेने के बाद अपना ब्याह रचाने की बात करता था।