देवरिया जिले के महुआडीह थानाक्षेत्र के धमउर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया। वहीं गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। युवक के डूबने की जानकारी होते ही मौके पर कई गांवों के लोगों की भीड़ जुट गई।

ये भी पढ़िए: देवरिया: रोजी-रोजगार के चक्कर में दुबई में फंसे 25 युवक, खाना-पानी को तरस रहे लोग, वतन वापसी की लगाई गुहार

क्या है पूरा मामला
महुआडीह थानाक्षेत्र के धमउर गांव में मां दुर्गा की मूर्ति रखी गई थी। त्योहार धूमधाम से मनाने के बाद शुक्रवार की शाम को गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गांव के दक्षिण ही एक तालाब में ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां मूर्ति विसर्जन के दौरान संदीप यादव (20) पुत्र राजेश यादव तैरकर पोखरा के दूसरे छोर पर चला गया। उधर से वापस तैरकर अपने साथियों के पास आ रहा था कि बीच तालाब में डूबने लगा।

ये भी पढ़िए: लखीमपुर खीरी जैसा कांड: गांजा तस्करों ने श्रद्धालुओं को गाड़ी से कुचला।

उसे डूबता देखकर उसके साथी उसे बचाने के लिए उसके पास पहुंचे, तब तक वह गहरे पानी में डूब गया था। काफी खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पिपरा दौलाकदम सीएचसी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक बारहवीं का छात्र था। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। संदीप दो भाइयों में बड़ा था। मौत से पिता राजेश यादव, माता रंभा देवी, छोटे भाई गणेश, बहन प्रियंका, सुनैना और रीना का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में एसओ कवींद्र नाथ सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान