देवरिया: सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने के लिए 20 फरवरी से 27 फरवरी तक मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण एस०एस० बी०एल0 इण्टर कालेज देवरिया व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टर कालेज टाउन हाल देवरिया में प्रातः 10:00 बजे से सॉय 05:00 बजे तक कराया गया। अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए पुनः सोमवार को (28 फरवरी) को अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें कुल 56 मतदान कार्मिक उपस्थित नहीं हुए।
ये भी पढ़िए: देवरिया: स्कूटी रैली द्वारा शिक्षिकाओं ने मतदान हेतु किया जागरुक
अनुपस्थित पाये गये 56 मतदान कार्मिकों द्वारा अपने पदीय कर्तव्य भंग करने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।