Banka News: बांका में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक शिक्षिका के खिलाफ एक युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरने का प्रयास किया है। इस मामले में हाथापाई का भी सामना हो चुका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बात दें कि बांका में बीच सड़क पर एक शिक्षिका की मांग में सिंदूर भरने का वीडियो सामने आया है। 42 सेकेंड के इस वीडियो में लड़का जबरन महिला टीचर की मांग में सिंदूर डाल रहा है। लड़की के पिता बार-बार मुंह ढके लड़के को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो लड़की का दुपट्टा खींच रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी से मुताबिक, बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद युवती अमरपुर से लौट रही थी। तभी गोरगम्मा मोड़ के पास खेसरिया बहियार के पास सौरभ सोनू तीन-चार लड़कों के साथ बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर उनका रास्ता रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक सौरभ सोनू ने देसी कट्टा निकालकर युवती के पिता के साथ हाथापाई करने लगा। जब तब वह कुछ समझ पाती युवक ने युवती की मांग भर दी। उसका दोस्त लगातार वीडियो बना रहा थे।
Lucknow Rape Case: दरिंदगी की हद्द पार, दवा लेने गई महिला का 7 लोगों ने किया गैंगरेप
शिक्षिका ने बताया कि वह बीपीएससी परीक्षा पास कर वह अमरपुर प्रखंड के एक विद्यालय में शिक्षिका है। बाराहाट थाना इलाके के बभनगामा निवासी सौरभ सोनू आये दिन छेड़खानी करते हुए जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। वो कभी फोन पर तो कभी रास्ते में रोकर शादी करने को कहता है।
युवक का क्या है कहना
वहीं, इस मामले में युवक का कहना है कि वह 8 साल साथ रहने के बाद अब ये शादी क्यों नहीं कर रही है? इसने मुझे बर्बाद कर दिया। मैं इसे छोड़ूंगा नहीं। वायरल वीडियो में नकाबपोश लड़का अपने दोस्त से कहता है सामान निकालो, आज हम नहीं तो ये भी नहीं, दोनों मरेंगे। लेकिन मौजूदा युवती के पिता वीडियो में कहते दिखाई दे रहे है कि इसे छूने नहीं दूंगा। उसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है। युवती ने इस मामले को लेकर अमरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि शिक्षिका ने युवक से तंग आकर दो महीने पहले बांका महिला थाना में युवक के खिलाफ लिखित आवेदन किया था। जिसके बाद महिला पुलिस ने सोनू को पुलिस स्टेशन बुलाकर कड़ी चेतावनी दी थी। बॉन्ड भी भरवाया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kushinagar: गोतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 20 गोवंश से भरा मिला ट्रक