पुलिस अधीक्षक देवरिया डा.श्रीपति मिश्र के द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के क्रंम में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संभावित स्थानों पर दबिस देते हुए कुल 40 लीटर अवैध कच्ची/अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा उनके विरूद्ध विभिन्न थानों पर कुल 03 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना बनकटा पुलिस द्वारा एक अदद मैजिक वाहन बोलेरो पीकप से 08 राशि गोवंशीय पशु के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
मंगलवार को थानाध्यक्ष बनकटा मय टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि वाहन चेकिंग के दौरान भलुअनी चौराहे से 01 अदद बोलेरो पिकप चेचिस नं0 MAT535073MYB10890 से 08 राशि गोवंशीय पशु लदे हुए पकड़े गये। बरामद पशुओं व वाहन को कब्जे में लेते हुए एक व्यक्तिय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता मो. असलम पुत्र मो. इसराइल सा. शेख मेहनदा तेलहट्टा बाजार थाना सिवान टाउन थाना सिवान बिहार बताया, उक्त के सम्बन्ध में थाना बनकटा पुलिस द्वारा 3/5ए /8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।