Barhaj PoliceBarhaj Police

Deoria: पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा बताया गया कि शातिर अभियुक्त 1-तारकेश्वर गुप्ता प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक पुत्र शम्भू सा0 पैना पूरब पट्टी थाना बरहज 2- मोनू पाठक उर्फ नागेश पाठक पुत्र फुल्लन पाठक उर्फ मधुसुदन पाठक सा0 स्कून्दीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर 3- उपेन्द्र यादव पुत्र अक्षयबर यादव सा0 फुलवरिया लाला थाना भलुअनी जनपद देवरिया 4- हेमन्त यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा0 सोनाड़ी थाना भलुअनी देवरिया 5- शैलेश उर्फ शैलेन्द्र गुप्ता पुत्र नब्बेलाल गुप्ता 6- धीरेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र नब्बेलाल गुप्ता 7- नब्बेलाला गुप्ता स्व0 केशव गुप्ता सा0 बड़कागाँव थाना बरहज जनपद देवरिया 8- धीरज कुमार गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद सा0 बरगहिया टोला तिवारीपुर थाना बरहज देवरिया 9- हरिप्रसाद यादव पुत्र धनराज यादव सा0 नरला पोस्ट हल्दीरामपुर थाना उभाव जनपद बलिया हा0प0 अनन्तपुर आश्रम थाना बरहज जनपद देवरिया उपरोक्त का एक संगठित गिरोह है। ये सभी अपने द्वारा अपने गिरोह साथ मिलकर अपने व गैंग सदस्यो के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की कापीयो को नामित परीक्षा सेन्टर के बजाय अन्य स्थानो पर लिखवाने का अपराध कारित करना इनका पेशा है। इस सम्बन्ध में थाना बरहज में (Barhaj Police) अपराध धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़िए:  बघौचघाट पुलिस ने एक नाजायज तमंचा illegitimate firearm के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा एक अदद नाजायज तमंचा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थानाध्यक्ष खुखुन्दू मुखबिर से सूचना पर मुजुरी खुर्द चौराहा के पास से एक व्यक्ति को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1-अनूप सिंह पुत्र ब्रजेश सिंह सा0 पड़री बनमाली थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुये खुखुन्दू पुलिस द्वारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना महुआडीह पुलिस द्वारा एक अदद नाजायज चाकू के साथ 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थानाध्यक्ष महुआडीह मुखबिर से सूचना पर बलटिकरा के पास से एक व्यक्ति को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता 1-युसुफ अंसारी पुत्र इस्माइल अंसारी सा0 बलटिकरा थाना महुआडीह जनपद देवरिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1अदद नाजायज चाकू बरामद करते हुये महुआडीह पुलिस द्वारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 23 मई को
देवरिया: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी(अ0प्रा0) ने बताया है कि कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, देवरिया में पूर्व सैनिकों/ उनके आश्रितों के समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी जेपी सिंह की अध्यक्षता में 23 मई, को अपरान्ह 04 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यकक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में सैनिक बन्धु के समस्त सरकारी/ गैर सरकारी सदस्यगण प्रतिभाग लेगें। उन्होंने पूर्व सैनिकों / उनके आश्रितों को अवगत कराया है कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त बैठक में समय से उपस्थित हो, जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान