Bariatric Surgery

Bariatric Surgery: अगर आप भी बिना डाइटिंग किए और व्यायाम किए अपन वजन घटाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से वजन घटाने को लेकर एक एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुनने के बाद आप हैरान हो जायेंगे। वजन घटाने वाली सर्जरी के दौरान एक 26 साल के युवक को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी के दौरान एक युवक मौत हो गई। युवक के मौत के तमिलनाडु के स्वस्थ्यमंत्री ने जाँच के आदेश दे दिया है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, पुंडुचेरी के रहने वाले 26 वर्षीय हेमचंद्रन का वजन 150 किलोग्राम था। ऐसे में हेमचंद्रन ने वेट लॉस सर्जरी की मदद लेने का फैसला किया और तमिलनाडु के बीपी जैन अस्पताल में भर्ती हो गए। मंगलवार की सुबह 9ः30 बजे ऑपरेशन थिएटर में मेटॉबॉलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी शुरू हुई। वेट लॉस सर्जरी के दौरान अचानक हेमचंद्रन के दिल की धड़कर काम होने लगी। हालत बिगड़ता देख 10:15 बजे उन्हें रीला अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया। जहाँ देर इलाज के दौरान हेमचन्द्र की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: UP Crime: चाची के प्यार में पागल भतीजे को चाचा ने गोली मारकर की हत्या

अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर का कहना है कि हम टेस्ट और रिपोर्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। हालाँकि इसी दौरान तमिलनाडु के स्वास्थय मंत्री सुब्रमण्यम ने हेमचंद्रन के माता-पिता से फ़ोन पर बात की। फ़ोन कॉल पर बात करने के दौरान स्वास्थय मंत्री सुब्रमण्यम ने हेमचंद्रन के मत-पिता को बेटे के मौत की जाँच करवाने का भरोसा दिया।

मेडिकल सर्विस की शुऱुआती जांच में पता चला है कि मेडिकल टीम के द्वारा इलाज में कोई कमी नहीं आई है। हेमचंद्रन के मौत कि वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। वही हेमचंद्रन के माता-पिता ने बेटे का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। हेमचंद्रन के मौत पर किसी के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

यह भी पढ़े: China: लड़की के छेड़-छाड़ से बचने के लिए लड़का टॉयलेट में घुसा, पुलिस से मांगी मदद

पुडुचेरी में AIADMK के डिप्टी सेक्रेटरी वैयापुरी मणिकंदन ने मुख्यमंत्री एन रंगासामी से अपील की है कि AIIMS की एक्सपर्ट कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाएं और अस्पताल की गलती होने पर फौरन लाइसेंस कैंसिल किया जाए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट