Bhilwara Bhatti Case: राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए भयानक घटनाक्रम ने लोगों को आंखों में पानी भर दिया है। एक नाबालिग लड़की के साथ हुए किडनैप और बलात्कार के बाद उसे जिंदा जला देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार होने वाले दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। आइए, जानते हैं इस हैवानियत की पूरी कहानी।
राजस्थान में दो भाई नाबालिग लड़की को किडनैप करके उसके साथ 3 बार बलात्कार किया, फिर उसे जिंदा जला दिया। लाश पूरी तरह नहीं जली तो टुकड़े करके बोरी में भरकर युवती के शव को नदी में फेंक दिया। नहर में एक जगह से खून निकलता देखकर पुलिस ने जांच कराई तो लाश के टुकड़ों से भरी बोरी मिली, जिसके अंदर लाश के टुकड़े मिले। यह हैनस्दा और अमानवीय कृत्य है जो समाज के साथ-साथ मानवता के खिलाफ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और 2 दिन पहले दोनों को कोर्ट ने दोषी करार दिया।
10 महिने बाद आया फैसला
राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए अगस्त 2023 के एक दुष्कर्म की घटना में 10 महीने बाद हैवानियत का शिकार हुई नाबालिग को इंसाफ मिला। जज अनिल गुप्ता ने कालू और कान्हा कालबेलिया को फांसी की सजा सुनाई। बता दें कि 2 अगस्त 2023 को कोटड़ी के शाहपुरा इलाके में वारदात अंजाम दी गई थी। केस की सुनवाई के दौरान 43 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे और पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद 473 पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी। कोटड़ी के पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने केस की जांच की और चार्जशीट दायर की।
क्या हुआ था हादसे के दिन
केस की चार्जशीट के अनुसार, कालबेलिया जाति के 2 भाई कालू और कान्हा लकड़ियां काटने निकले। उन्होंने एक लड़की बकरियां चराती दिखी तो उनकी नियत खराब हो गई। कालू ने लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया। कान्हा ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की ने भागने की कोशिश की तो उसके सिर में लट्ठ मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। दोनों भाइयों ने बेहोशी की हालत में फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब कालू और कान्हा घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें तलाशते हुए खेत में पहुंचे। परिजनों को देखकर वे डर गए और लड़की को छोड़कर उनके पास गए। उन्होंने बहाना बनाकर परिजनों को घर भेज दिया। थोड़ी देर में घर आने की बात कहकर खेत से निकल गए।
लड़की के परिजन उसे तलाशते हुए खेत पहुंचे तो जले हुए बिटोड़े के पास उन्हें बेटी के कपड़े, चप्पल और कड़े दिखे। साथ ही उन्हें बिटोड़े से मांस की दुर्गंध आई। अनहोनी की आशंका से उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए नदी तक पहुंची तो उसके अंदर खून से सनी बोरी मिली, जिसमें लड़की की लाश थी।
यह भी पढ़े: Deoria Crime: डॉक्टरों की लापरवाही से मासूम की गई जान, अस्पताल के कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू