Bihar: क्या लालू प्रसाद यादव दोबारा जायेंगे जेल, जानिए क्या है पूरा मामलाRJD प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव फिर जेल जा सकते है। लालू के खिलाफ मध्य प्रदेश कि ग्वालियर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। ग्वालियर के MP-MLA कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किया है। लालू के खिलाफ यह वारंट आर्म्स एक्ट में जारी हुआ है। लालू यादव पर साल 1995 और 97 के फॉर्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़े: LS Chunav 2024: प्रत्याशियों को करना होगा इन नियम का पालन, 10 गाड़ियां के अलावा बाकी गाड़ियों में 200 फासला
पुलिस के जाँच के बाद लालू प्रसाद यादव का नाम सामने आया है। आपको बतादें कि इससे पहले 30 जनवरी को लालू यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी। इस मामले में लालू पहली बार जाँच एजेंसी के सामने पेश हुए।
लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ 11 बजे पटना स्थित ED दफ्तर में पेश हुए थे। हालाँकि सिर्फ लालू यादव को अंदर जाने दिया गया था बेटी मीसा को बाहर ही रोक लिया गया था। इस दौरान लालू से ED ने 70 सवाल पूछे। पूछ-ताछ के बाद रात लगभग 9 लालू यादव दफ्तर से बाहर निकले। हालाँकि लालू यादव खुद को निर्दोष बताकर मामले से बचते रहे।
यह भी पढ़े: Agra Molestation: पति को पास न देख की अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़, ऐसे गाइड से शर्मसार भारत
इस मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत लालू का बयान दर्ज कर लिया था। जांच एजेंसी ने लालू से 10 घंटे पूछताछ की और कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 70 सवाल पूछे थे। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार हर सवाल का जवाब देने में लालू को करीब डेढ़ से दो मिनट लगे थे।
अब देखना ये है कि लालू यादव दोबारा जेल जायेंगे या मामले में न्य खुलासा होगा। आपकी कि क्या राय है कमेंट करके जरूर बताये Bihar