Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने थर्ड जेंडरों को बड़ी सौगात दी है। पहली बार थर्ड जेंडर को छत्तीसगढ़ में पेंशन दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से अभी तक बुजुर्गों, परित्यक्त, दिव्यांग, निराश्रितों और विधवाओं को ही इस तरह की पेंशन दी जा रही थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने थर्ड जेंडर को भी पेंशन देने का फैसला किया है। समाज कल्याण विभाग के संचालक रमेश कुमार शर्मा ने बताया, ‘थर्ड जेंडरों को पेंशन के लिए आवेदन लेने का काम शुरू किर गया है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर पेंशन की रकम खाते में पहुंचा दी जाएगी।’
ये भी पढ़े: World Sleep Day 2023: अच्छी नींद पाने के लिए अपनाये ये योगासन
क्या है ऑनलाइन करने का तरिकाC
बता दें कि, विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विभाग ने अभी तक 3,058 थर्ड जेंडरों की पहचान भी कर ली है। इनमें 1,229 को पहचान प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 1,829 को प्रमाण पत्र जारी करने का काम जारी है। बता दें कि, 1 मार्च से अभी तक 600 से ज्यादा थर्ड जेंडरों ने पेंशन के लिए आवेदन भी जमा कर दिया है। विभाग की ओर से इन आवेदनों की जांच के बाद 350 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी। यह रकम उनके बताए खातों में ऑनलाइन जमा की जाएगी।
ये भी पढ़े: Coronavirus Update: 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले