
Cyber Crime: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। भगता की रहने वाली युवती सोनी प्रजापति से अज्ञात जालसाज ने “जीजा बनकर” फोन कर 1.65 लाख रुपए की ठगी कर ली।
कैसे हुआ फ्रॉड?
सोनी प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुबह 10:30 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को जीजा ध्रुवराज बताया और कहा, “तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। हम हॉस्पिटल में हैं। हालत बहुत गंभीर है। मेरा फोन टूट गया है, ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रहा। एक स्कैनर भेज रहा हूं, उस पर तत्काल पैसे भेज दो।” दीदी की हालत गंभीर सुनते ही सोनी घबरा गईं और झटपट उस स्कैनर पर कई बार में कुल 1.65 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur में महिला ने प्रमोशन न मिलने पर बैंक अधिकारी का मोबाइल हैक कर बनाई अश्लील वीडियो
असलियत कुछ और थी…
पैसे भेजने के कुछ देर बाद जब सोनी ने अपने असली जीजा और दीदी से बात की, तो सच्चाई सामने आई। तब तक जालसाज ने मोबाइल बंद कर दिया था और वह कॉल रिसीव भी नहीं कर रहा था। सोनी ने तत्काल एम्स थाना जाकर अज्ञात नंबर पर जालसाजी का केस दर्ज कराया।
पुलिस की कार्रवाई:
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया-“जिस नंबर से कॉल किया गया था, उसे ट्रैक किया जा रहा है। सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाला जा रहा है। साथ ही साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: सहजनवा में शिक्षिका ने प्रेमी के घर खाया जहर, हालत गंभीर
लोगों के लिए चेतावनी:
पुलिस और साइबर सेल ने जनता को सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी इमरजेंसी कॉल पर बिना पुष्टि किए पैसे ट्रांसफर न करें। किसी भी अनजान स्कैनर या UPI लिंक पर भुगतान करने से पहले जांच करें।