Site icon Sachchai Bharat Ki

WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज आ सकेंगे वापस, जानिए क्या हैं नया फीचर

WhatsApp

WhatsApp

WhatsApp हमें हमें लम्बे समय से मैसेज डिलीट करने की सुबिधा देता आ रहा हैं लेकिन क्या हो जब आप बेहद जरुरी मैसेज को भी डिलीट कर बैठे ? या फिर आपको डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन चुनना हो और आप गलती से डिलीट फॉर में का ऑप्शन चुन बैठे हो। ऐसे में आपकी परेशानी ख़त्म होने की जगह और बढ़ जाएगी। लेकिन आपको जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि अब ये समस्या भी दूर होने जा रहे हैं क्योकि WhatsApp पर एक नया फीचर Undo का आने वाला हैं।

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि एक ऐसे फीचर पर काम रहा हैं जिसे जानकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। व्हाट्सअप पर आने वाला ‘Undo button’ एक ऐसा टूल हैं जिससे आप डिलीट हुए मैसेज वापस ला सकेंगे ये रिट्रीव कर सकेंगे। दरअसल कभी-कभी आप ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ कि जगह ‘डिलीट फॉर मी’ कर देते हैं, ये टूल ऐसे ही समय के बनाया गया हैं।

इन टूल को जब रोलआउट किया जायेगा तब आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। जैसे आप किसी मैसेज को ‘डिलीट फॉर मी’ करेंगे आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आ जायेगा, इसमें आपको डिलीट किये मैसेज को Undo करने का ऑप्शन दिया जायेगा। आपको बतादें कि ऐसा करने के लिए पको कुछ सेकंड ही दिए जायेगे। ये फीचर टेलीग्राम जैसे दूसरे चैटिंग ऐप पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़िए: Xiaomi 11 यूथ विटैलिटी एडिशन लॉन्च: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस

इसके अलावा व्हाट्सअप एक और फीचर पर काम कर रहा हैं जिससे आप मैसेज भेजने के बाद भी मैसेज को एडिट कर सकते हैं। व्हाट्सअप एडिट बटन पर काम कर रहा हैं, व्हाट्सअप के एडिट बटन की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही हैं जिसके बाद यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने के बाद भी आराम से एडिट कर सकेंगे। Wabetainfo ने पानी रिपोर्ट में कहा हैं कि एडिट फीटर पर व्हाट्सअप पिछले 5 सालों से काम कर रहा हैं और इसकी टेस्टींग अब शुरू हुए हैं। नए फीचर कि टेस्टिंग फिलहाल एंड्राइड पर चल रही हैं, उम्मीद हैं कि जल्द ही इसकी टेस्टिंग आईओएस और डेस्कटॉप वर्जन पर शुरू होगी।

Exit mobile version