सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा उसे होने वाले व्हाट्सएप यूजर के लिए एक खुशखबरी है व्हाट्सएप की तरफ से लम्बे इंतजार के बाद व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोल आउट कर दिया है। अगर इस नए फीचर की बात करें तो इसका नाम रिएक्शन फीचर है इसमें यूजर्स इमोजी से किसी भी मस्सगे पर इमोजी के जरिये रियेक्ट कर सकते है। उन्हें text टाइप करने में में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरू में कंपनी ने 6 ही इमोजी का ऑप्शन दिया है यानि आप अभी इन्ही 6 इमोजी से रियेक्ट कर सकेंगे। हालाँकि बाद में आपको के और विकल्प मिलेंगे

कौन-कौन से इमोजी का विकप्ल ?
अब मौजूदा 6 इमोजी की बात करे तो लव,लाइक, हंसी,थैंक्स, सरप्राइज और sad इमोजी का ऑप्शन कंपनी की तरफ से दिया गया है और रिएक्शन के लिए किसी का भी का यूज कर सकते है। आपको बतादें कि व्हाट्सएप इस फीचर कि टेस्टिंग काफी लम्बे समय से कर रहा था । लोगो को भी इसके लांच होने का बेसब्री से इंतजार था। कंपनी भविष्य में भी यूजर्स को कई और फीचर्स उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है, इसमें सबसे अहम् फीचर्स है व्हाट्सएप के जरिये आप 2 GB तक के फाइल को किसी को भेज सकते है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान