देवरिया: शुक्रवार को थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा पकहां बाजार में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UP.52.HD.7734 सवार 02 अभियुक्तों क्रमशः पिन्टू शाही पुत्र योगेन्द्र शाही निवासी-पकहां थाना-बघौच घाट जनपद-देवरिया, तथा नित्यानन्द उर्फ बबलू मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी-मिश्रौली थाना-कटया जनपद गोपालगंज (बिहार) को 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़िए: गैंगरेप के मामले में UP के पूर्व मंत्री को उम्रकैद, सपा सरकार में खनन मंत्री थे गायत्री प्रजापति
मोटरसाइकिल के संबन्ध में कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाने पर अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत से चोरी की गयी थी, जिसके संबन्ध में पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त पिन्टू शाही उपरोक्त की निशानदेही पर उसके घर के घोठे पर छिपाकर रखी कुल 64 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित बरामद करते हुए निगरानी कर रहे अभियुक्त शिवजी शुक्ला पुत्र स्व. उदयभान शुक्ला निवासी-मिश्रौली थाना-कटया जनपद-गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़िए: सलेमपुर: छठ घाट घूमने गई 14 वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
इस प्रकार थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित लगभग 5 लाख रूपये के कुल 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित बरामद करते हुए गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय, उ.नि. अजय कुमार, प्रमोद यादव, सुदिप प्रजापति, मनीष यादव, प्रतिमा शुक्ला थाना बघौचघाट देवरिया
ये भी पढ़िए: नीलगाय काटने के मामले में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार