Deoria PoliceDeoria Police

Deoria Police: शहर के पुरवा निवासी नितेश कुमार बरनवाल रात में हनुमान मन्दिर के पास कुछ सामान लेने गए थे,बारिश से बचने के लिए उन्होंने अपना व अपने पिता का 3 मोबाइल व कैश एक बैग में रखकर अपनी गाड़ी से घर चले गए, बाद में उन्हें पता चला कि उनका बैग रास्ते मे गिर गया, सुबह भुजौली चौकी इंचार्ज केशव मौर्य व कांस्टेबल प्रदीप गुप्ता,सुबोध यादव व रितेश यादव को बैग मिला।

ये भी पढ़िए: Love Affairs: प्रेम प्रसंग में युवक ने की महिला की पीट कर हत्या, चार लोगो पर मुकदमा दर्ज

सभी मोबाइल पर पासवर्ड लॉक होने की वजह से इसके स्वामी को ढूंढने में पुलिस (Deoria Police) को थोड़ी कठनाई हुई,बैग में मिले बिजली के बिल पर पड़े आई डी नम्बर से मोबाइल स्वामी से सम्पर्क कर तीनो मोबाइल और कैश सौंप दिया।पूरे क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना रहा व लोग पुलिस की कार्यप्रणाली की बहुत तारीफ करते नजर आए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान