उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुए भीषण हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो मौत हो गई, जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा प्राइवेट बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर से हुआ।

ये भी पढ़िए: लखनऊ: यूपी में बढ़ने लगे कोरोना के मामले ।

बताय जा रहा है बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर आ रही थी, जबकि बोलेरो में कुशीनगर से तिलक लेकर आए लोग बैठे थे। हादसा इतना भीषण हुआ कि चीख-पुकार से घटनास्थल दहल गया। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी गौरीबाजार पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को देवरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों में पांच बोलेरो सवार और एक बस यात्री शामिल है।

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के रविंद्र तिवारी की बेटी की तिलक रुद्रपुर के रैश्री गांव में इंद्रदेव दूबे के घर आई थी। सोमवार की रात तिलक समारोह के बाद बोलेरो से सभी कुशीनगर लौट रहे थे। रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर इंदूपुर काली मंदिर के सामने गोरखपुर की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस से बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई।

ये भी पढ़िए: New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द की .

बस और बोलेरो कि टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद बस भी पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार रामप्रकाश सिंह(65) पुत्र अयोध्या, वशिष्ठ सिंह (45) पुत्र फौजदार सिंह, जोखन सिंह (60) पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासीगण कोहड़ा, कसया, कुशीनगर और अंकुर पाण्डेय (18) पुत्र देवदत्त पाण्डेय निवासी सांड़े थाना कसया समेत पांच लोगों के अलावा बस में सवार एक यात्री की भी दबने मौत हो गई है। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान