देवरिया: अध्यक्ष नीलामी समिति जजी देवरिया इन्दिरा सिंह ने बताया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश के शासकीय आवास पर खड़ी अम्बेस्डर कार संख्या- UP 52 D 3333, UP 52 B 4848 तथा UP 52 B 1414 की नीलामी 30 मार्च को अपरान्ह् 1.30 बजे अपरान्ह दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दस कक्षीय भवन के सभागार कक्ष में सम्पन्न होगी।

ये भी पढ़िए: सेना में भर्ती के लिए रनिंग की प्रैक्टिस करने वाले युवक की नॉएडा के डीएम करेंगे मदद

नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों द्वारा मु०-5,000/- (पाँच हजार रुपये मात्र) की धनराशि जमानत के रुप में नजारत जजी देवरिया में जमा करना होगा। जिस बोलीकर्ता के पक्ष मे नीलामी अंतिम रुप से स्वीकृत होंगी, उसके पक्ष में संबंधित वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र स्थानान्तरित होने के पश्चात ही वाहन उसे हस्तगत की जाएगी। नीलामी की अंतिम बोली का निर्णय जनपद न्यायाधीश द्वारा होगा।

सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन विभाग देवरिया यू.पी. द्वारा संदर्भित अम्बेसडर कारो का अनुमानित मूल्य क्रमशः 15,000/-, 12500/- एवं 12,000/- रुपये तय नियत किया गया है। उन्होने बताया है कि संदर्भित कारो के निरीक्षण के संबंध में किसी भी कार्य दिवस को पूर्वान्ह 11 बजे के पश्चात् कार्यालय नजारत जजी देवरिया से सम्पर्क किया जा सकता है

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान