देवरिया: पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देवरिया मे पशु तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट निरीक्षक उपेन्द्र नाथ मिश्र मय हमराह को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग पकहां के रास्ते गोवंशीय पशुओं को पीकप वाहन पर क्रुरतापूर्वक लादकर बिहार की तरफ ले जाने की फिराक में है, यदि जल्दी किया गया तो पकड़े जा सकते हैं।
इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर चेक किया गया तो मौके से एक अदद पीकप वाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रियाजुल पुत्र अमरू सा0 जंगल विहुली थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर बताया । तथा एक अन्य पिकअप वाहन सं0- यूपी 53 एफटी 0874 बरामद किया गया ,पुलिस टीम को देखकर पिकअप वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। दोनो पिकअप वाहनो से कुल 16 राशि गोवंशीय पशु बरामद किये गये पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रियाजुल उपरोक्त के पास से एक देशी तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया।