देवरिया: जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियोें के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़िए: सदर ब्लॉक के 40 तालाबों का मनरेगा अंतर्गत खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि वे आयोग के निर्देशों के अनुरुप निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधायें व संसाधन अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करायें एवं निर्वाचन प्रक्रिया को त्रृटिरहित सम्पन्न करायेगें, अन्थथा उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।