देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शन्तिपूर्ण व सकुशल संपन्न हुआ। निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त अनन्तिम आकंडो के अनुसार 98.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र निरंतर भ्रमणशील रहे और जिला पंचायत, सलेमपुर विकासखंड, भटनी विकास खंड, बैतालपुर विकास खंड सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मतदाताओं की समस्या का निराकरण करने के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

ये भी पढ़िए: हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपये का अर्थदण्ड

मतदान निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे। पहचान पत्र की जांच और कोविड प्रोटोकाल के निर्धारित प्रावधानों के अनुपालन के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त अनन्तिम आंकड़ों के अनुसार कुल 5526 मतदाताओं में 5424 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम तक बैलेट बॉक्स कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने का कार्य जारी रहा।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान