देवरिया: उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने जनपद के इच्छुक युवक / युवतियों / भावी उद्यमियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम०वाई०एस०वाई०) के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण / सेवा) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिये आवेदन पत्र diupmsme.upsdc.gov.in पर 20 अप्रैल तक आन लाईन किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए: ग्निशमन विभाग हाई अलर्ट पर रहे, आगजनी की घटना पर हो त्वरित कार्रवाई:डीएम

आन लाईन आवेदन पत्र करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ-पत्र अनिवार्य है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। साथ ही पूर्व में संचालित किसी योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किये हो।

ये भी पढ़िए: हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपये का अर्थदण्ड

योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र की रू० 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों को 25 प्रतिशत अधिकतम रुपए 6.25 लाख तथा 25.00 से 50.00 लाख तक कुल परियोजना लागत की इकाई के लिए धनराशि 10.00 लाख अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत तथा 50.00 से 150.00 लाख तक की कुल परियोजना की लागत इकाईयों के लिए धनराशि रू0 10.00 लाख अथवा परियोजना सेवा क्षेत्र की रू० 10.00 लाख अथवा 10 प्रतिशत जो भी अधिक होगा तक की अनुदान / मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जायेगा।

ये भी पढ़िए: हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपये का अर्थदण्ड

अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कोविड-19 में निर्धारित मानको के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान