देवरिया। नगर पंचायत बरियारपुर के वार्ड नंबर एक के बसहवां टोला में नौ दिसंबर की रात में युवक की गला दबाकर हत्या कर शव को छिपाने की घटना के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। घटना के कारणों के बारे में पुलिस को पता चला है कि युवक की जिस लड़की से दोस्ती थी, उसको छोड़कर वो किसी दूसरी युवती से नजदीकियां बढ़ा ली थीं। इसको लेकर युवती से अनबन हो गई थी, इसके बाद भी घटना के दिन युवक उसके घर चला गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस पर युवक की युवती के परिजनों ने गला दबाकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़िए: कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल

बरियापुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के चौहान टोला निवासी मनजीत चौहान (28) नौ दिसंबर को घर से निकला और देर रात तक घर लौटकर नहीं आया। दूसरे दिन सुबह उसका शव बसहवां टोला पर एक व्यक्ति के दरवाजे के पास मिला था। हत्या के बाद पुलिस ने एक युवती और उसके परिजनों को हिरासत में लिया। मोबाइल काल डिटेल के जरिए पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में सफल हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी एक युवती की रिश्तेदारी मृतक के मोहल्ले में है। जो रिश्तेदारी में अक्सर आती-जाती थी। इस दौरान युवक की बातचीत उससे होने लगी। करीब एक साल तक दोनों के रिश्ते अच्छे रहे। इसी बीच मृतक युवक की नजदीकियां दूसरी महिला से भी हो गई। इसकी भनक जब युवती को हुई तो दोनों में अनबन हो गई।

घटना से तीन दिन पहले जब युवती रिश्तेदारी में पहुंची तो मनजीत फिर से उससे बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। घटना के दिन युवती से मोबाइल फोन पर युवक की बात हुई और वह रात में करीब साढ़े नौ बजे उसके घर पहुंच गया। दूसरी महिला से नजदीकियां बढ़ने की बात को लेकर युवती से उसकी बहस हो गई और कमरे में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान युवती के रिश्तेदार जाग गए और मनजीत की काले रंग की प्लास्टिक की रस्सी से गला कस कर हत्या कर दी।

एसओ आशुतोष कुमार ने बताया कि युवती के अलावा मृतक का दूसरी महिला से संबंध हो गया था। इसी को लेकर घटना के दिन युवती घर में पहुंचे मनजीत से झगड़ा हो गया और परिजनों ने हत्या कर दी। घटना में बरियापुर नगर पंचायत वार्ड नंबर एक निवासी सूर्यदेव, सतन साहनी और एक सदर कोतवाली के एक मुहल्ला निवासी युवती पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस