Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में हुए हत्याकांड मामले में देवरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सत्यप्रेक्ष दुबे और उनके परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ़ पट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुए राइफल भी बरामद कर लिया है. बरामद राइफल प्रेमचंद्र यादव के नाम है और आरोपी को रुद्रपुर के भभौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:- Deoria Police ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवनाथ मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव का ड्राइवर है. नवनाथ फतेहपुर गांव के ही अभयपुर टोला का ही रहने वाला है. इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी बेटी सलोनी और बेटे गांधी को गन शॉट इंजरी की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सत्य प्रकाश दुबे के सीने में, बेटी सलोनी के घुटने में और बेटे गाँधी के दिल के निचले हिस्से में गोली लगी थी.
यह भी पढ़ें:- Deoria Crime: जमीनी विवाद में एक ही गांव के 6 लोगों की हत्या
पुलिस कि पूछताछ में आरोपी नवनाथ मिश्रा ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसके मालिक प्रेमचंद यादव कि हत्या हो गई है तो वो खेत के रास्ते भागते हुए सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचा. इसके बाद गांव के ही दो लड़कों ने प्रेमचंद यादव का राइफल लेकर आए उससे ही नवनाथ मिश्रा ने सत्यप्रकाश दुबे, उनकी बेटी सलोनी और बेटे गाँधी की गोली मारकर हत्या कर दी. आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में अभी तक नवनाथ सहित कुल 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.