Deoria News

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई चौक जाएगा। जिले में ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो लड़कियों ने आपस में शादी कर लिया है जिसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है। दोनों साथ में ऑर्केस्ट्रा डांस करती थीं। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। इनका प्यार इस क़दर परवान चढ़ा की साथ जीने मरने कसमें खा ली और मंदिर में जाकर शादी भी कर ली।

यह भी पढ़ें:- UP Crime: प्रेम जाल में फंसाकर लड़की से बनाया शारीरिक सम्बन्ध, शादी की बात पर मुकरा प्रेमी

इस समलैंगिक विवाह में एक लड़की ने सेहरा पहना तो दूसरी ने मेहंदी रचकर दुल्हन बन गई। इस समलैंगिक विवाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बंगाल के साउथ 24 परगना की रहने वाली दोनों लड़किया देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में एक ऑर्केस्ट्रा में डांसिंग का काम करती हैं। बताया जा रहा है की दोनों लगभग 9 सालों से एक साथ काम करती हैं। दोनों लड़कियों ने बताया कि वो आपस में बहुत प्रेम करती हैं और एक साथ पति-पत्नी की तरह जिंदगी गुजरना चाहती थी। उन्होंने बताया कि इसकी जनाकारी उनके परिजनों को भी है। अब हम लोगों ने शादी कर ली है।

यह भी पढ़ें:- Gorakhpur: माँ-बाप को नींद की दवाई खिलाकर रात में बॉयफ्रेंड को बुलाती थी घर

आपको बतादें कि इनके द्वारा दिया गया शपथ पत्र भी खूब वायरल हो रहा है। एक लड़की नाम जयश्री है इसकी उम्र 28 साल है जबकि दूसरी लड़की नाम राखी दास है, राखी कि उम्र 23 साल है। दोनों ही बंगाल के साउथ 24 परगना के अक्षयनगर में रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली हैं।

दोनों ने शपथ पत्र में कहा है कि उन्होंने आपसी रजामंदी से शादी कर रही हैं. जयश्री राउल नाम की युवती दूल्हे के वेष में और राखी दास दुल्हन के वेष में आर्केष्ट्रा संचालक मुन्ना पाल के साथ प्राचीन भगड़ा भवानी मंदिर पंहुची और वहां शादी करके पुजारी से आशीर्वाद लिया Deoria News

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट