Deoria News: जनपद के ही राष्ट्र की परम्परा अखबार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हरीगोविंद प्रताप मौर्य को कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है तो वहीं हरि गोविंद प्रताप मौर्य का आरोप है कि उनकी 60 वर्ष पुराने मकान पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करने की नियत से उनके परिवार पर दबाव बना रहे थे ।जिसका विरोध उनके द्वारा किया गया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही उनके आने जाने पर भी निगाहें बनाकर रखी गई है।
ये भी पढ़े: Baliya: रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से हड़कम्प, हत्या की आशंका
हरगोविंद प्रताप मौर्य के अनुसार सलेमपुर तहसील के रामपुर बुजुर्ग ग्राम निवासी नागेंद्र सिंह पुत्र रामअधार सिंह उर्फ शेर सिंह ने उनके पीछे अपने कुछ अपराधि प्रवृति के लोगों को लगा रखा है ।जिसकी लिखित सूचना पत्रकार हरीगोविंद प्रताप मौर्य के द्वारा पुलिस अधीक्षक व सलेमपुर कोतवाली को दी जा चुकी है। अपने लिखित सूचना में उन्होंने बताया कि अगर उनके साथ कोई भी जानमाल का नुकसान होता है। तो उसकी जिम्मेदारी उपरोक्त लोगों की होगी क्योंकि उनकी रेकि उपरोक्त लोगों द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से कराया जा रहा है देखना यह होगा कि प्रशासन घटना घटित होने से पहले कोई उचित कार्यवाही व कदम उठाती है या हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।
ये भी पढ़े: Ankita Bhandari के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर RSS के नेता पर FIR
इस सरकार में पत्रकारों को सुरक्षा व उत्पीड़न न करने का हवाला मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाता है परंतु आए दिन यह सूचना मिलती है कि पत्रकार अपराधी किस्म के लोगों से प्रताड़ित होते रहते हैं पिछला रिकार्ड उठाकर देखा जाए तो कई पत्रकारों की हत्या भी की जा चुकी है पर शासन ने उस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की जिससे अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है।