Deoria News

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सड़क निर्माण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान पर हुए हमले ने समाज में अफरातफरी मचा दी है। यहां सड़क बनवा रहे ग्राम प्रधान पर पूर्व प्रधान के बेटे ने हमला कर सिर फोड़ दिया और भाग गया। इतना ही नहीं, शिकायत करने पर बंदूक से फायरिंग भी की।

क्या है मामला?

दरअसल, देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के वासुदेव उर्फ गोबरही गांव के टोला गौतमा के ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा (50) शुक्रवार को लगभग 10 बजे ग्राम पंचायत के यादव टोले पर सड़क का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान रामबली यादव पहुंचे और ग्राम प्रधान से कहा सुनी होने लगी। इसी बीच किसी ने ग्राम प्रधान के सिर पर पीछे से वार कर दिया। वार करने की वजह से ग्राम प्रधान का सिर फट गया। साथ ही, वह अचेत होकर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें: Deoria News: शादी के 2 महीने बाद प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, ऐसे हुआ प्रेम-प्रसंग का खुलासा

वहीं, प्रधान पक्ष के इकट्ठा लोगों पूर्व प्रधान के दरवाज़े पर जाकर शिकायत की तो पूर्व प्रधान के बेटों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे भगदड़ मच गई। गोली से तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। उसके बाद, उनके बड़े भाई रामकृपाल कुशवाहा ने इस मामले की जानकारी प्राप्त कर पूर्व प्रधान रामबली यादव के घर पर पहुंचे। वहां उन्हें आरोपियों द्वारा गोली मारी गई, जिससे उन्हें भी घायल कर दिया गया।

बंदूक से ताबड़तोड़ हुई 4 फायर

आरोपियों ने जैसे ही देखा कि उनके दरवाजे पर बड़ी भीड़ आ रही है। मारकंडेय यादव और उसके भाई ने भीड़ के ऊपर बंदूक से ताबड़तोड़ 4 फायर झोंक दिया। फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई। इस दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा के बड़े भाई रामकृपाल कुशवाहा को गोली लग गई।

लोगों की हालत हुई खराब

बता दें कि घायलों को उपचार के लिए बनकटा पीएचसी पहुंचाया। पीएचसी पर मौजूद डा ओपी भार्गव ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं गम्भीर रूप से घायल रामकृपाल को देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गाया। राजकुमार, प्रमिला और संगीता का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। दो पक्षों में तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें: Deoria News: कंप्यूटर क्लास के निकली छात्रा सलेमपुर से लापता, पुलिस कर रही तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब